गणा देश खासः आसमान छुएंगी झारखंड के गांव गिरांव की जमीन की कीमतें, 10 से 15 फीसदी कीमत में होगी वृद्धि

रांचीः झारखंड में अब शहर के साथ गांव- गिरांव की कीमतें आसमान छुएंगी। गांव की जमीन की कीमतें एक अगस्त से बढ़ जाएंगी। एक अगस्त से बढ़ी हुई कीमतों पर ही जमीन की रजिस्ट्री होगी। राज्य सरकार ने ने जमीन की कीमतों का मूल्यांकन करने का दिशा-निर्देश जारी किया है। जानकारी के अनुसार गांव में 10 से 15 फीसदी जमीन की कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं। बताते चलें कि हर दो साल में जमीन का मूल्यांकन कर कीमतें बढ़ाई जाती हैं। पिछले साल शहरी क्षेत्रों में जमीन की कीमतें बढ़ाई गई थीं। थी। ग्रामीण क्षेत्रों में जमीन के मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है। राजस्व विभाग ने झारखंड के सभी जिलों के जिला अवर निबंधक को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन का मूल्यांकन का निर्देश दिया है। जारी आदेश के अनुसार 29 जुलाई तक जमीन का मूल्यांकन कर कीमतों के साथ नेशनल जेनरिक डॉक्यूमेंटेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम में डाटा अपलोड करना है। इसके बाद बाद सभी जिला अवर निबंधक जांच कर राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे । फिर एक अगस्त से नए दर पर जमीन का निबंधन होगा। होगी। स्टाम्प ड्यूटी एवं रजिस्ट्री चार्ज जमीन की सरकारी रेट के आधार पर ही तय किया जाता है। झारखंड समेत सभी राज्यों ने सरकारी जमीन की दर जानने के लिए आनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे किसी जमीन का न्यूनतम दर पता कर सकता है। झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने भी एक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल, रेसिडेंसियल, कमर्सिअल जमीन का सरकारी रेट पता किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *