प्रखंड से पंचायत तक इंजीनियर, बीपीओ समेत रोजगार सेवक के पदों पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ीः आलमगीर
रांचीः ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि आज राज्य में परिवर्तन की स्थिति यह है की प्रखंड से पंचायत तक महिला सहायक अभियंता ,कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा कर्मी रोजगार सेवक के पद पर काम करते नजर आती हैं. उन्होंने कहा एक महिला को अगर आर्थिक और शैक्षणिक रूप से जोड़ा जाता है तो वे निश्चित रूप से परिवार को आगे बढ़ाने का काम करती हैं. वे शनिवार को मनरेगा का अभिमान नारी शक्ति का सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि घर,परिवार,राज्य,देश चलाने में महिलाओं की भागीदारी जरूरी है. झारखंड में महिला सशक्तीकरण और उन्हें रोजगार मिले इसके लिए बिरसा हरित ग्राम, दीदी बाड़ी सहित मनरेगा की कई योजनाओं पर काम चल रहा है.बच्चों की शिक्षा परिवार के भरण-पोषण उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है. राज्य सरकार रोजगार सृजन वाली योजनाओं के जरिए महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रही है

