पतरातू : पतरातू क्षेत्र में लागातार हो रही बारिश के कारण पतरातू ( पी टी पी एस ) डैम के जल स्तर की अपर्याप्त वृद्धि हुई है। जानकारी देते हुए सम्पदा पदाधिकारी राम कुमार निराला ने बताया कि लागातार हो रही बारिश के कारण (पी टी पी एस ) पतरातू डैम का जल स्तर 1330 आर एल लेवल तक आ चुका है। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा डैम के आठ फाटकों में से चार फाटक क्रमश 6 इंच खोलकर जल निकासी कर डैम के जल स्तर को 1330 आर एल लेवल से कम कर 1328 आर एल पर स्टॉक रखना है। उनके द्वारा क्षेत्र में बसे लोगो एवं नदी के किनारे बसे लोगो के जानोमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निवेदन किया गया कि फिलहाल लोग नदी नालों से दूर रहे। चूंकि डैम का फाटक खुलने से सम्बंधित नदी नालों मे अपर्यासित उफान देखी जा सकती है। तथा नदी नालों से दूर रहकर खुद एवं अपनी जानोमाल को सुरक्षित रखें।