नईसराय- गिद्दी मुख्य मार्ग पर स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त, चार बच्चे घायल
रामगढ़ : जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नईसराय- गिद्दी मुख्य मार्ग पर मंगलवार को बिसेंट स्कूल का स्कून वैन दुर्घटना ग्रस्त हो गया । जिसमें चार बच्चा घायल हो गए हैं । स्थानीय व स्कूल प्रबंधन की सहयोग से बच्चों को उपचार के लिए नईसराय अस्पताल भेजा गया ।
जहाँ से एक बच्चे को बेहतर ईलाज के लिए होप अस्पताल रामगढ़ रिफर कर दिया गया है । बताया जाता है कि स्कूल छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन नंबर जेएच 02 एबी 16 3 1 से बच्चों को बैठाकर रामगढ छोड़ने जा रहा था । इसी बीच स्कूल के पास ही स्कूल वैन असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गया । जिसमें चार बच्चे घायल हुए हैं । स्थानीय व स्कूल प्रबंधन के सहयोग से घायल बच्चों को उपचार के लिए नईसराय अस्पताल भेजा गया ।
घटना के बाद अभिभावकोंं की भीड़ जमा हो गई । अभिभावकों ने घटना का विरोध किया और कहा कि चालक नशे के हालत में था । अभिभावकों ने घटना की सूचना रामगढ थाना को दी । सूचना मिलते ही रामगढ थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और अभिभावको से पूछ ताछ की।थाना प्रभारी ने घटना के संबंध में स्कूल प्रबंधन से पूछताछ की ।

