पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने अपने समर्थकों पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया

                                                                                                                                                                                                                           पतरातू : पतरातू पीटीपीएस डैम परिसर स्थित ऱीशॉट् के मुख्य गेट का ताला तोड़कर योगेंद्र साव के समर्थको के द्वारा ऱीशॉट् के क्रमचारियो के साथ मार पीट किया जाना एक मिथ्या तथा भ्रामक प्रचार के सिवा और कुछ भी नहीं हे उक्त बातें पूर्व क्रिशि मंत्री तथा कांग्रेस के वरीय नेता श्री योगेंद्र साहु ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा।श्री साव ने कहा कि मेरे जानकारी के अनुसार रिसॉर्ट के कर्मचारियों को सही  समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। इसके अलावे कर्मचारियों के तय मानदेय का भुगतान भी काट कर किया जाता है। साथ हि ऱीशॉट् प्रबन्धक  के द्वारा क्रमचारियो को प्रताडित भी किया जाता है। जिसका लिखित आवेदन मेरे पास है। और इस संबंध मे मैंने ऱीशॉट् प्रबंधन के साथ बात भी किया था। श्री साव ने कहा की ऱीशॉट् प्रबंधन खुद अपने बदनामी के डर से मुझे बदनाम किये जाने की  साजिश रच दी। तथा मेरे छवि को समाज मे धूमिल करने की नाकाम कोशिश की गई। जानकारी देते हुए श्री साव ने कहा की  योगेंद्र साव को जनता जानती है सदैव जनता के बीच् रहकर जनता के मांगो के लिए लड़ाई लडता आया है। जो अनेको के लिए ईर्श्या का कारण बनती है। और जिस कारण योगेंद्र साव को बदनाम किए जाने की साजिश रचि जाती रही है। साव ने कहा की ऱीशॉट् गेट का ताला तोड़कर कर्मियों के साथ मार पीट किए  जाने घटना बिलकुल निराधार् है। जिसे स्प्ष्ट जाँच कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *