बड़कीपोना काली पूजा समिति का गठन
चितरपुर: प्रखंड के बड़कीपोना पंचायत स्थित काली मंदिर परिसर में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। इस दौरान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ काली पूजा मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिछले साल के आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया तथा नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से रमेश दांगी को संरक्षक बनाया गया। इसके अलावे अध्यक्ष प्रदीप कुमार, रामचंद्र देव (धर्मदेव) उपाध्यक्ष, विजय कुमार सचिव, संतोष कुमार सह सचिव, अजय कुमार कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार को बनाया गया है। जबकि राजेन्द्र राम दाँगी, अमित कुमार, रामचन्द्र महतो, दिलेश कुमार, प्रीतम कुमार दास, अमित कुमार, पप्पु कुमार, देवरतन कुमार, बुधेश्वर कुमार, नरेंद्र कुमार, परेश कुमार दास, दिवाकर महतो, बबलू कुमार, रितलाल महतो, कमलेश कुमार, नोपेश्वर महतो, कछुधर महतो, कृति कुमार, जगदीप कुमार, रुपेश कुमार, अमन कुमार, अप्पू कुमार, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, पुरण कुमार, धनंजय कुमार, ईश्वर कुमार को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. बैठक की अध्यक्षता नंदकिशोर राम दांगी व संचालन रमेश दांगी ने किया। मौके पर पवन कुमार, विजय दांगी, बैजनाथ दांगी, शिशुपाल दांगी, हीरा कुमार, संतोष कुमार, विश्वजीत कुमार, निशांत कुमार, भोला कुमार सहित कई मौजूद थे।

