वन विभाग ने अवैध कोयला लदा दो ट्रैक्टर किया जप्त, मामला दर्ज
बडकागांव प्रखंड में इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध कोयला के कारोबार चल रहा है। जिसकी सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को मिली जिसके बाद हजारीबाग ए.सी.एफ.अविनाश कुमार परमार के नेतृत्व में वन विभाग अधिकारी व टीम औचक निरीक्षण के दौरान मोतरा घाटी पर अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर पकडा। वहीं रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर जंगल कि ओर भाग गया। जिसके बाद ट्रैक्टर को वन प्रमंडल हजारीबाग लाया गया। वन विभाग के अधिकारी बड़कागांव वन परिसर लौटने के समय सेहदा के पास एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर पकड़ में आया जिसे फिर वन प्रमंडल हजारीबाग ले जाया गया। इसके बाद दोनों ट्रैक्टर गाड़ी मालिकों के विरुद्ध बड़कागांव वन विभाग में मामला दर्ज किया गया । बताते चलें कि इन दिनों बडकागांव प्रखंड के गोंडलपूरा, रूदी, सेहदा, चपरी,राउतपारा, इत्यादि जगह पर बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार चल रहा है। अवैध कोयला कारोबार को लेकर हजारीबाग ए.सी.एफ.अविनाश कुमार परमार ने कहा कि आगे भी अवैध कोयला कारोबारियों को चिन्हित करके करवाई की जाएगी तथा किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से बड़कागांव वनपाल रामचंद्र प्रसाद ,भोला साहू ,मनोरंजन कुमार ,केशव महतो ,अजय यादव, ओम प्रकाश, चंदन कुमार ,अशोक कुमार, इत्यादि व जिला के टीम शामिल थें।