ऑक्सीजन मैन गौरव राय के द्वारा पाँच बच्चो को साइकिल दिया गया
पटना श्री राय के स्वर्गीय पिता की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में आईपीएस श्री विकाश वैभव ने पाँच बच्चो को साइकिल देते हुए श्री राय के कार्य की prashansa करते हुए कहाँ की श्री राय ने कोरोना काल में भी अच्छा काम किया। ये गौरव राय, परिवार और मित्रों के द्वारा 157 वी साइकिल थी। श्री राय ने बताया की हम कुछ लोग मिल कर अपने आस पास के लोगों के जीवन स्तर में बहुत बड़ा बदलाव कर सकते हैं। साइकिल पाने वालों की आँखो में दिखाई देने वाली ख़ुशी से अच्छा कुछ नहीं है। इस अवसर पर श्री विकाश वैभव, गौरव राय के परिवार के लोग समेत अन्य लोग सम्मिलित हुए।बच्चे भी श्री विकास वैभव ही के हाथो साइकिल पाकर बहुत उत्साहित दिखे।इस अवसर पर श्री प्रेम कुमार जी, अंजु ढिंगरा,नीरज जी अरविंद जी , नमन जी, धर्मजय जी भी उपस्थित थे।

