लखनऊ में अवैध कोयले की हेराफेरी करने वाले17 कंपनियों पर एफआईआर
लखनऊ-चोपन थाने के अंतर्गत सलाईबनवा रेलवे साइडिंग स्थित बड़े पैमाने पर अवैध कोयले की हेरा फेरी को लेकर खान विभाग सोनभद्र के मनोज कुमार ने कोयले व ब्लैक स्टोन एण्ड ब्लेस / बैग फिल्टर डस्ट / डोलो चार (वेस्टेज) / ईएसपी डस्ट) से लदे 17 वाहनों की जांच में सभी वाहनों के प्रपत्रों में गंतव्य स्थल चन्दासी जनपद चन्दौली के भिन्न भिन्न पिन कोड अंकित है लेकिन सभी वाहन सलईबनवा रेलवे साईडिंग के पास व रेलवे साईडिंग के सम्मुख खड़े पाये गये। जिसके खिलाफ चोपन थाने में कोयले की सप्लाई करने वाली विभिन्न कम्पनीयों व ट्रान्सपोर्टरों व अन्य संलिप्त कोयले में धोखाधड़ी से मिलावट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भादंसं 1860 – 419/420 की सुसंगत धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।
ज्ञान हो कि थाना चोपन दर्ज में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार उप जिलाधिकारी, ओबरा द्वारा सलईबनवा रेलवे साइडिंग के पास कोयला व अन्य पदार्थ (ब्लैक स्टोन एण्ड ब्लेस / बैग फिल्टर डस्ट / डोलो चार (वेस्टेज) / ईएसपी डस्ट) से लदे वाहनों को आकस्मिक जाँच के दौरान रोका गया। उप जिलाधिकारी ओबरा के मौखिक आदेशानुसार एवं अपने उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार उपरोक्त खनिज पदार्थ लदे वाहनों की जाँच अधोहस्ताक्षरी द्वारा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सोनभद्र, उप जिलाधिकारी, ओबरा व सुरक्षा में लगे पुलिस बल की उपस्थिति में दिनांक 25.08.2023 को किया गया। मौके पर जाँच के दौरान 18 वाहन सड़क के किनारे खड़े पाये गये, जिसमें कोयले से भिन्न अन्य पदार्थ (ब्लैक स्टोन एण्ड ब्लेस / बैग फिल्टर डस्ट / डोलो चार (वेस्टेज) / ईएसपी डस्ट) लदे वाहनों का विवरण निम्नवत् है: क्र०सं०, वाहन संख्या, वाहन पर लदे पदार्थ, मात्रा (टन में), Supplier, Recipient / Ship To, अभ्युक्ति….
1.यूपी 25 एफटी 3026, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.70, जय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232104,
2. जेएच 02 बीके 2259, बैग फिल्टर डस्ट, 34.98, अनिंदिता स्टील्स लिमिटेड हजारीबाद, झारखंड, मेसर्स यश इंटरप्राइजेज/विकी कंस्ट्रक्शन पंचवटी कॉम्प्लेक्स कमरा नंबर 124, चंधासी, चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
3. जेएच 02 एक्स 1239 बैग फिल्टर डस्ट, 25.00, अनिंदिता स्टील्स लिमिटेड हजारीबाद, झारखंड, मेसर्स यश इंटरप्राइजेज/विक्की कंस्ट्रक्शन पंचवटी कॉम्प्लेक्स कमरा नंबर 124, चंधासी, चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
4. जेएच02एवी5414, बैग फिल्टर, 29.74, अनिंदिता स्टील्स लिमिटेड हजारीबाद, झारखंड, मेसर्स यश इंटरप्राइजेज/विक्की कंस्ट्रक्शन पंचवटी कॉम्प्लेक्स कमरा नंबर 124, चंधासी, चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
5. जेएच 02 एएस 0938, डोलो चार (वेस्टेज), 29.99, शिवम आयरन स्टील कंपनी लिमिटेड कोडरमा झारखंड, ओम नारायण इंटरप्राइजेज/विकी कंस्ट्रक्शन पंचवटी, कॉम्प्लेक्स रूम नंबर 124 चंधासी, चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
6. जेएच 02 एएफ 2637, डोलो चार (वेस्टेज), 34.16, शिवम आयरन स्टील कंपनी लिमिटेड कोडरमा झारखंड, ओम नारायण इंटरप्राइजेज/विक्की निर्माण पंचवटी, परिसर कक्ष संख्या 124 चंधासी, चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
7. यूपी25एफटी2753, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.98, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232105,
8. यूपी64एटी5910, ईएसपी डस्ट, 32.00, रामगढ़ स्पंज आयरन प्रा. लिमिटेड हज़ारीबाग़ झारखंड, विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
9.जेएच 02 एएनओ 124, बैग फिल्टर डस्ट, 26.28, अनिंदिता स्टील्स लिमिटेड हजारीबाद, झारखंड, मेसर्स यश इंटरप्राइजेज/विकी कंस्ट्रक्शन पंचवटी कॉम्प्लेक्स कमरा नंबर 124, चंधासी, चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
10. यूपी25एफटी0571, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.43, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
11. यूपी25एफटी7350, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.05, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232109,
12. यूपी25ईटी5152, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.51, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232107,
13. यूपी 25 एफटी 1457, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.80, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232101,
14. यूपी 25 एफटी 4193, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.25, जॉय मां तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232102,
15. यूपी 25 एफटी 1383, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 35.00, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232102,
16. यूपी 25 ईटी 2111, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 35.24, जॉय माता तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232106,
17. यूपी 25 एफटी 1385, ब्लैक स्टोन ब्लेस, 34.40, जॉय मां तारा इंटरप्राइजेज डब्ल्यू.बी., विकेट कंस्ट्रक्शन चंधासी, पंचवटी कॉम्प्लेक्स चौपान चंदौली मुगलसराय उ.प्र. 232108,
18. यूपी25एफटी4322, ब्लैक स्टोन ब्लेस, सलाईबनवा रेलवे साइडिंग तहसील-ओबरा जिला सोनभद्र में विभिन्न कंपनियां /ट्रान्सपोर्टर के द्वारा कोयले को रेलवे रैक द्वारा विभिन्न गंतव्य स्थलों पर भेजा जाता है। उपरोक्त सभी वाहनों द्वारा मुख्य खनिज कोयला से भिन्न पदार्थों (ब्लैक स्टोन एण्ड ब्लेस / बैग फिल्टर डस्ट / डोलो चार (वेस्टेज) / ईएसपी डस्ट) आदि जो कोयले के रंगरूप जैसा है को सलईबनवा रेलवे साईडिंग पर लाया गया है। सभी वाहनों के प्रपत्रों में गंतव्य स्थल चन्दासी जनपद चन्दौली के भिन्न भिन्न पिन कोड अंकित है लेकिन सभी वाहन सलईबनवा रेलवे साईडिंग के पास व रेलवे साईडिंग के सम्मुख खड़े पाये गये जिससे प्रतीत होता है कि उक्त कोयले से भिन्न पदार्थों को लाने का मुख्य उद्देश्य धोखाधड़ी कर कोयले में मिलावट कर अवैध व्यापार करना है। अतः अनुरोध है कि उक्त सभी वाहनों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए उनके वाहन स्वामी / चालक, कोयले से भिन्न पदार्थों को सप्लाई करने वाली विभिन्न कम्पनीयों व ट्रान्सपोर्टरों व अन्य संलिप्त कोयले में धोखाधड़ी से मिलावट करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भादंसं 1860 – 419/420 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना के तहत मनोज कुमार (खान निरीक्षक) सोनभद द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

