रांची विश्विद्यालय के ग्रामीण विकास विभाग की प्राध्यापिका अंजली सिंह की नम आंखों से हुई विदाई

रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्रामीण विकास की प्राध्यापिका अंजली सिंह का हेल्पिंग हैंड्स नामक गैर सरकारी संगठन में चयन हुआ है, जो बच्चों की शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के ऊपर कार्य करती है ।
विदाई समारोह में ग्रामीण विकास विभाग के समन्वयक डॉ। दिनेश उरांव ने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप इस विभाग के अच्छी शिक्षिका रही हैं। आपके चयन से हमें बहुत खुशी है और दुख है की विभाग में एक अच्छी शिक्षिका कम हो जाएंगी। हमें उम्मीद है कि आप जिस संगठन में काम करने जा रहीं हैं, वहां विभाग का नाम रोशन करेंगी और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन भी करेंगी। विभाग के अन्य शिक्षक डॉ अटल पांडेय, मनीष कुमार साहू , अनिमा लकड़ा, सीरीन गुल, ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अंजली सिंह का विभाग के साथ बहुत अच्छा संबंध रहा है, उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान शिक्षक एवं छात्रों के बीच अच्छा संबंध बनाया था और अपने व्यवहार के कारण वह सबकी चहेती थी। साथ ही शुभकामना देते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र में रहें वहां अच्छा प्रदर्शन कर विभाग का नाम रोशन करें।
विदाई समारोह में ग्रामीण विकास पाठ्यक्रम के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं विदाई गीत गाकर नम आंखों से अंजली सिंह को विदाई दी।
अंत में अंजली सिंह ने भी नम आंखों से सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया और विदाई लेते हुए यह आश्वासन दिया कि वह जब भी रांची वापस आएंगी तो वह विभाग जरूर आएंगी एवं विद्यार्थियों को यह आश्वासन दिया कि उन्हें जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता हो बेझिझक उनसे संपर्क कर सकते हैं। वह हमेशा इस प्रयास में रहेंगे कि कैसे वह विभाग और यहां के विद्यार्थियों के लिए कुछ अच्छा कार्य कर सकतीं हैं ।
कार्यक्रम में मानव विज्ञान विभाग के शिक्षक अभिषेक कुमार, सिरिस्ता मिंज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *