बड़े रसूखदार होते हैं डोभी चेकपोस्ट पर तैनात परिवहन कर्मचारी:फैज़ सिद्दीकी

गया: कांग्रेस नेता फैज़ सिद्दीकी ने एक बयान ज़ारी कर कहा कि दो दिन पूर्व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मुझे बताया गया है। कि अभी वर्तमान में डोभी चेक पोस्ट पर तैनात लिपिक और कंप्यूटर ऑपरेटर एक नए अंदाज में अवैध वसूली कर रहे है . ये वसूली कैसे और किसके सहयोग से हो रही है इसका खुलासा मैं अधिकारीयों के समक्ष करूँगा।लेकिन मेरी समझ से परे है की स्थानीय लोगों द्वारा डोभी चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन कर्मचारियों के विरुद्ध समय समय पर बड़ी संख्या में शिकायत जिला प्रशासन को प्राप्त होती रहती है परन्तु अब तक कार्रवाई शुन्य क्यों है ?
बीते वर्ष तत्कालीन बड़ा बाबू और कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध बाराचट्टी थाना में मुकदमा दर्ज तो किया गया परन्तु आज तक मामला जांच में ही चल रहा है । संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर तक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी नहीं हुई कारण स्पष्ट है की अवैध वसूली कर अर्जित किये गए पैसों का बल उनके लिए कवच का काम करता है।सिद्दीकी ने अनुसार यदि चेक पोस्ट पर तैनात कुछ चिन्हित कंप्यूटर ऑपरेटर और कलर्क द्वारा अर्जित अवैध सम्पति की जांच यदि आर्थिक अपराध इकाई से कराई जाए तो परिणाम आश्चर्यचकित करने वाले आयंगे।सिद्दीकी ने कहा की मैं मुख्य सचिव और आर्थिक अपराध इकाई के वरीय अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मिलूंगा और पुरे प्रकरण को उनके संज्ञान में लाऊंगा।मैं लिखित रूप आवेदन देकर सभी अधिकारीयों को अवगत कराऊंगा की जिला परिवहन पदाधिकारी गया के संरक्षण में एक माफिया की मदद से कैसे एक कलर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा सरकार को करोड़ों का चुना लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *