583 पदों पर होगी एक्साइज कांस्टेबल की नियुक्ति, जेएसएससी लेगा परीक्षा
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा लेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 मार्च है. अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. उसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में चयनित छात्रों की मेडिकल जांच के बाद नियुक्ति की जाएगी.
एक्साइज कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करनेवाले अभ्यर्थी www.jssc.nic.in पर लॉगिन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी के अभ्यर्थियों को 50 रुपये का शुल्क देना होगा.

