हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम पांच पेड़ लगाने का संकल्प लेना होगा तभी हम आने वाले पीढ़ी को शुद्ध ऑक्सीजन दे सकते हैं : ममता देवी
गोला प्रखंड के तिरला में वन चित्र गोला के द्वारा 73वां वन महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में रामगढ़ विधानसभा की विधायक श्रीमती ममता देवी जी शामिल हुए वन महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचने पर वन पदाधिकारी गोला के द्वारा विधायक ममता देवी जी एवं अन्य अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ममता देवी के द्वारा पौधारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव जीवन का कल्पना नहीं किया जा सकता है हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष कम से कम 5 पेड़ जरूर लगाने का संकल्प लेना चाहिए तभी हम आने वाले अपने पीढ़ी को सुरक्षित वातावरण दे सकते हैं साथ ही विधायक वन के महत्व को उपस्थित लोगों को बताते हुए कहा कि आज वनों की कटाई की वजह से जंगल में रहने वाले सभी पशु पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं खास करके जंगली हाथी आज गांव की ओर रुख कर गए हैं जिसके वजह से गांव में रहने वाले सभी मनुष्य को एवं उनके फसलों को काफी क्षति पहुंचा रहे अगर उन जंगली हाथियों को जंगल में ही खाने पीने का वस्तु मिल जाता तो वह गांव की ओर नहीं आते भविष्य में वनों की कटाई ना हो इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आने की आवश्यकता है वन बचेगा तभी सभी पशु पक्षी सुरक्षित रहेंगे । वन पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में दस लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें बोला वन क्षेत्र अंतर्गत दो लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य है कार्यक्रम में जंगली हाथियों के द्वारा क्षति पहुंचाए गए आश्रितों के बीच मुआवजा राशि का वितरण किया गया सभी आश्रितों को विधायक ममता देवी के द्वारा चेक दिया गया । कार्यक्रम में गोला सूत्री अध्यक्ष राम विनय महतो गोला प्रमुख गीता देवी उप प्रमुख 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज कोटवार बेटूलकला मुखिया जाकिर अख्तर चाड़ी मुखिया 20 सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो कपिल महतो रामप्रसाद करमाली मानिक पटेल परमेश्वर महथा तस्लीम अंसारी जितेंद्र साहू सचिन महतो माशूक अंसारी पिंगलेश्वर महतो प्रमोद महतो वन विभाग के सभी अधिकारी गण एवं सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

