डॉ मनीष रंजन को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का बनाया गया सचिव, कई आईएएस का तबादला
रांची : झारखंड सरकार ने सचिव स्तर पर बदलाव किया है. आईएएस अजय कुमार सिंह को ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव के पद पर आसीन कराया गया है. वे अब तक प्रधान सचिव वित्त विभाग का भी काम देखेंगे। इसी तरह सचिव योजना एवं विकास विभाग राहुल शर्मा को सचिव पंचायती राज विभाग का दायित्व दिया गया है. सचिव एससी, एसटी अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग विभाग के सचिव निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का दायित्व दिया गया है. वही सचिव पर्यटन कला खेलकूद संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग के पद पर पदस्थापित रहे अमिताभ कौशल को सचिव आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ सचिव योजना एवं विकास विभाग बनाया गया है. मनीष रंजन को सचिव ग्रामीण विकास विभाग के पद से हटाकर सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बनाया गया है. सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद पर पदस्थापित राजेश कुमार शर्मा को अगले आदेश तक सचिव परिवहन विभाग बनाया गया है. प्रशांत कुमार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव पद से हटाकर जल संसाधन विभाग का दियित्व दिया गया है. वे अपने कार्यों के अलावा ग्रामीण विकास विभाग का भी कार्य देखेंगे.