पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने पर भी हेमंत सोरेन सरकार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा: राजद
रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि भाजपा जोड़ तोड़ की राजनीति में विश्वास करती है और यही भाजपा की नीति और नियति है ।जब से झारखंड में हेमंत सोरेन जी के अगुवाई में सरकार बनी है तब से आज तक लगातार भाजपा झारखंड में सरकार को अपदस्त करने के लिए जोड़ तोड़ करने का काम किया किंतु सफलता नहीं मिली और न मिलेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी को भी अपने पाले में करने में भाजपा सफल होता दिख रही है किंतु सरकार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है झारखंड सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी ।
डॉ मनोज ने कहा कि सत्ता पाने के लिए भाजपा नेताओं का लार टपक रहा है और हमेशा टपकते रहेगा कभी कामयाबी नहीं मिलेगी।भाजपा की नियति अंग्रेज जैसी है फूट डालो और राज करो। किंतु झारखंड की जनता भाजपा की नीति और नियति को जानती है कि केवल ठगने, धोखा देने,बरगलाने तथा कभी जात के नाम पर कभी धर्म के नाम पर आम आवाम में मतभेद उत्पन्न कर समाज और देश को तोड़ना चाहती है, एवं सत्ता पर काबिज होना चाहती है इसमें भाजपा को कभी सफलत नहीं मिलेगी।
भारतीय जनता पार्टी को तोड़फोड़ की राजनीति से दूर रहना चाहिए जनहित में सामाजिक विकास के लिए कार्य करना चाहिए क्योंकि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जनता ही सरकार चुनती है। भाजपा की नीति और नियति को जनता बखूबी जान चुकी है इसलिए भाजपा कभी सफल नहीं होगी।

