मुंगेर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़

  • एक पुलिस जवान घायल, दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

*हेमजापुर ओपी क्षेत्र के छर्रा पट्टी बहियार की घटना

*गिरफ्तार अपराधी ने हाल के दिनों में सिंघिया बाजार में दो दुकानदारों से मांगी थी रंगदारी

रंजीत विद्यार्थी
मुंगेर : अपराध के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित मुंगेर के हेमजापुर ओपी क्षेत्र के छर्रापट्टी बहियार में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 40 राउंड गोली चलने की बातें सामने आ रही है। गोलीबारी में सफियासराय ओपी में तैनात पुलिस जवान सुनील कुमार जख्मी हो गया। जवान को प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर स्थित जेएलएनएमचीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मीडिया को बताया कि छर्रापट्टी के रहने वाले गुलजाबी यादव उर्फ गुलाबी यादव और हिनिया यादव ने कुछ दिन पहले सिंघिया बाजार के दुकानदारों से रंगदारी मांगी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि रंगदारी नहीं देने पर दोनों बदमाश दुकानदार की हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं।सूचना के बाद सदर एसडीपीओ नंदजी प्रसाद की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस बुधवार की रात छर्रापट्टी बहियार पहुंची। पुलिस ने दोनों बदमाशों को सरेंडर करने कहा। इस बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बदमाशों की एक गोली जवान सुनील कुमार के बांह में लग गई। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा के लिए गोलियां चलाई। एसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई से दोनों बदमाश डर गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार, सफियासराय ओपी प्रभारी नीरज ठाकुर, जिला आसूचना प्रभारी मजहर मकबूल व जिला आसूचना शाखा और बड़ी संख्या में जवान थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिनिया यादव पर हत्या, आर्म्स एक्ट, रंगदारी सहित कई मामले हेमजापुर ओपी में दर्ज हैं। गुलाबी यादव पर सफियासराय ओपी में केस दर्ज है। दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को राहत मिली है। पुलिस ने एक किलो गांजा, दो कट्टा, 11 कारतूस, 11 खोखा, एक मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *