चतरा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ ,सीआरपीएफ का एक जवान घायल
चतरा : भाकपा माओवादी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ समाप्त। घायल सीआरपीएफ जवान चितरंजन कुमार को हेलीकॉप्टर से भेजा गया रांची, पैर और कमर में लगी है गोली। मुठभेड़ स्थल पर दलबल के साथ पहुंचे एसपी राकेश रंजन, सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार व एसडीपीओ अविनाश कुमार। मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार व थाना प्रभारी बिनोद कुमार समेत जवानों से ली घटना की जानकारी। खुद पर सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख जंगल का लाभ उठाकर भागे नक्सली। दोनो ओर से चली सैंकड़ो राउंड गोली। मुठभेड़ के बाद जंगल की घेराबंदी कर जवान चला रहे सर्च अभियान। कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना, आधिकारिक पुष्टि नहीं। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल मे हुआ था मुठभेड़।