बिहार में जदयू बीजेपी के बीच तालाक, महागठबंधन की नई पारी का आगाज

पटनाः बिहार की राजनीति को समझना काफी मुश्किल है। बायानों के वार पर वार से जदयू और बीजेपी के बीच तलाक हो गया। अब महागठबंधन नई पारी का आगाज करेगा। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍यपाल फागू चौहान से मिलने का समय मांग लिया है। जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार राज्‍यपाल को महागठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे।
मुख्‍यमंत्री आवास पर आयोजित जदयू की बैठक में विधायकों ने बीजेपी के रवैये पर नाराजगी जताई है। इसके साथ आरसीपी सिंह को लेकर भी विधायकों ने आक्रोश जताया। आरसीपी सिंह पर पार्टी को कमजोर करने का आरोप लगाया गया। बैठक में बीजेपी से अलग सरकार बनाने का निर्णय लिया गया। विधायकों ने नीतीश कुमार को नए गठबंधन के लिए अधिकृत किया।
इस बीच राजद सहित महागठबंधन के दल नई सरकार में शामिल होने की रजामंदी दे चुके हैं। राबड़ी आवास पर महागठबंधन के विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने पर सहमति बनी। कांग्रेस और वाम दलों ने अपने समर्थन का पत्र तेजस्वी को दे दिया है। नई सरकार में महागठबंधन की भूमिका और तेजस्वी के लिए अच्छी प्रोफाइल वाले मंत्रालय पर बात अटकी है। इधर न तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने साढ़े 12 बजे का समय मांगा था पर लगता है साढ़े चार बजे का समय मिला है। उन्‍होंने कहा विधयकों की इच्छा थी बड़े दल के रूप में आरजेडी का मुख्यमंत्री हो, लेकिन अभी बहुत लड़ाई बाकी है। इस बयान से स्‍पष्‍ट है कि तेजस्‍वी नई सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बनेंगे। जबकि, नीतीश कुमार मुख्‍यमंत्री बने रहेंगे। बीजेपी के मंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। वे अपनी तरफ से पहले करने से बच रहे हैं। राजनीति गलियारे से जो खबरें निकल कर सामने आ रही हैं, उसके अनुसार सब कुछ तय हो गया है. अब सीएम नीतीश कुमार की राज्यपाल से मुलाकात के बाद ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *