महुआ लाह और वानकी विकास को बढ़ावा देकर रोजगारोमुखी अभियान को तेज किया जा सकता हैं :कुलदीप मीणा
खूंटी :वन प़मण्डल खूंटी के जिला वन पदाधिकारी कुलदीप मीणा ने कहा कि महुआ, लाह और वानकी विकास को बढ़ावा देकर रोजगारोमुखी अभियान को तेज किया जा सकता है उनहोंने कहा कि जानकारी के अभाव में आदिवासी औने पौने भाव में अपने उत्पादन को बेचकर अपना जीवन गुजर बसर करते हैं जिन्हें प़शिक्षित कर , खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देकर रोजगारोमुखी अभियान को बढ़ावा और बाजारीकरण की व्यवस्था की जरुरत है
एपीपी एग़ीगेट के निदेशक प़भाकर कुमार ने कहा कि हमारे माध्यम से सभी प्रकार का प़शिक्षण, वानकी उत्पादन से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर लाभुको बाजारीकरण की व्यवस्था भी उपलब्ध कराती है इस अवसर पर स्वावलम्बन के सचिव अनमोल कुमार भी मौजूद थे मौके पर प़भाकर कुमार ने जिला वन पदाधिकारी को मशरूम उत्पाद की पुस्तक भेट की

