प्रियंक भगत बने खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष,शहर में निकला विजय जुलूस

खूंटी: जिले में करीब 17 साल बाद हुए खूंटी चैम्बर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के चुनाव में युवा भाजपा नेता प्रियंक भगत 681वोट लाकर अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने में कामयाब रहे।

बीते रविवार को नगर भवन में चुनाव की प्रक्रिया हुई और देर शाम मतगणना में प्रियंक भगत ने अध्यक्ष पद के लिए सफलता हासिल किया। इस चुनाव में कुल 1200 वोटरों में 972 मतदान हुआ। करीब 12 राउंड मतगणना के बाद रिजल्ट का प्रकाशन हुआ। मतगणना में प्रियंक भगत के साथ उनकी टीम में मुकेश कुमार जायसवाल को 603,अनूप कुमार साहू को 550,परमानंद कश्यप को 533,ज्योति सिंह, उदय भाला को 474, राजकुमार जायसवाल,जितेंद्र कश्यप को 384वोट,सुमित कुमार जैन को 495, अरुण कुमार साबू को 380 वोट मिले।
नई टीम में प्रियंक भगत अध्यक्ष,मुकेश जायसवाल सचिव,ज्योति सिंह उपाध्यक्ष,अनूप कुमार साहू कोषाध्यक्ष,परमानंद कश्यप सचिव, सुमित कुमार जैन सह कोषाध्यक्ष और 15 कार्यकारिणी सदस्य चुने गए हैं,जिसमे उदय लाल भाला,अरुण कुमार साबू सहित अन्य सदस्य हैं।
उधर चैम्बर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष बनने पर सोमवार की शाम खूंटी शहर में विजय जुलूस निकाला गया। गाजे बाजे के साथ प्रियंक भगत, उदय लाल भाला,ज्योति सिंह,पूर्व अध्यक्ष बिनोद जायसवाल सहित अन्य चुने हुए सदस्य पैदल चलते हुए शहर के व्यवसायियों को धन्यवाद दिया।
मौके पर नए अध्यक्ष प्रियांक भगत ने कहा कि जिले के व्यवसायियों की हर समस्याओं का समाधान करना चैम्बर ऑफ कॉमर्स की प्राथमिकता होगी। खूंटी जिले का बाजार कैसे विकसित होगा, इसपर मंथन कर कार्य करूंगा। खूंटी के व्यापारियों को बाजार उपलब्ध कराऊंगा। बाजार में सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि नई टीम में सभी सदस्य ऊर्जावान हैं और खूंटी चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज को एक नया मुकाम तक पहुंचाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *