बिजली बोर्ड के पेंशनधारियों का होगा हेल्थ इंश्योरेंस
रांचीः िबजली बोर्ड के पेंशनधारियों का हेल्थ इंश्योरेंश कराया जाएगा। इसके तहत है रिटायर कर्मियों के खाते से एक हजार रुपए लिए जाएंगे। इसके बदले कर्मचारी और उसकी पत्नी का 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस होगा। जिसके घर में सेवानिर्वित कर्मचारी की मौत हो गई है तो उसके परिवार में जो पेंशन पाता होगा उसका पांच लाख रुपये का इंश्योंरेस होगा। पेंशन पाने वाले परिवार के सदस्य के खाते से भी एक हजार रुपये की निकासी होगी। विभाग के द्वारा इंश्योरेंस करने वाली कंपनी का चयन किया जा रहा है।

