चुनाव आयोग ने मांग लिया हेमंत सोरेन से स्पष्टीकरण
गणादेश ब्यूरो
रांची। झारखंड की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, वह यह है कि भारत निर्वाचन आयोग ने खदान लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन से स्पष्टीकरण मांगा है।
जानकारी के अनुसार यह चुनाव आयोग का पत्र सीएमओ को मिल चुका है। इसकी वजह यह है कि चुनाव आयोग भी सीएम का पक्ष जानना चाहता है।
बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम पर खदान लीज का आरोप लगाया था। इसे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला बताया जा रहा है। चुनाव आयोग इस पर सीएम का भी पक्ष जानना चाह रहा है।

