जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू से 2 लाख की रंगदारी की मांग

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के सीतामढ़ी से लोकसभा सांसद सुनील कुमार पिंटू ने से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। डिमांड पूरी न करने पर सांसद के एडिटेड फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शास्त्री नगर थाने में सांसद सुनील कुमार पिंटू ने खुद एफआईआर दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, पिछले 10 दिन से लगातार दो मोबाइल नंबरों से सांसद के वॉट्सएप पर एडिट किए हुए फोटो और वीडियो भेजे जा रहे हैं। साथ ही 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है और न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। आरोपियों ने कहा है कि 2 करोड़ रुपये नहीं देने पर सांसद के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे और उनके परिवार के सदस्यों को भी भेज देंगे।
सांसद सुनील कुमार पिंटू ने इस मामले में किसी पूजा कुमारी नाम की महिला को मुख्य आरोपी बताया है। शिकायती आवेदन में सांसद ने कहा है कि पूजा के अलावा इसमें अन्य लोगों के होने की संभावना है। इस संबंध में थाना प्रभारी राम शंकर सिंह ने बताया कि सांसद की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर रही है। सुरक्षा कारणों से पुलिस कॉल नंबर को साझा नहीं कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *