बुजुर्ग समाजसेवी सदानंद मेहता ने खींची लंबी लकीर

रुपेश कुमार मिश्र
गणादेश बथनाहा: प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर पंचायत के डाक निवासी सदानंद मेहता फारबिसगंज के 70 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी हैं।1982 में शिक्षित युवा संघ बना युवाओं को समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित किए। वर्मा/म्यांमार से आकर हरिपुर में वर्मा कॉलोनी में बसे लोगों को स्वच्छता से रहना सिखाया। जागरुकता के माध्यम से लोगों को खुले में शौच मुक्त कराया।भले ही उस समय शौचालय कच्ची थी किन्तु आज भी वर्मा कॉलोनी के लोग खुले में शौच नहीं जाते। सरकार आज खुले में शौच मुक्त हेतु अभियान चला रही है लेकिन सदानंद जी ने ये बहुत पहले ही कर दिखाया।
फिर किसानो की समस्या दूर करने और खेती के उचित तौर तरीके सिखाने के लिए” कृषक हित समूह “का गठन कर किसानों को प्रेरित किया और उन्ही का मार्गदर्शन पा दिलीप मेहता जैसे युवा किसान कुछ दिनों पहले बनारस से उन्नत कृषि विकास विषय पर प्रशिक्षण लेकर आए हैं। घरेलू हिंसा, अशिक्षा, अंधविश्वास आदि संबंधी सामाजिक कुसंगति को दूर करने हेतू 1984 में ही “ग्रामीण महिला समिति” नामक महिला संगठन का गठन कर उन्हें प्रेरित किया। अन्नपूर्णा घट के माध्यम से चावल इकट्ठा कर अभावग्रस्त और आपदा पीड़ित गांव के लोगों को सहायता पहुंचाने हेतु प्रेरित किया। सिलाई प्रशिक्षण, शिक्षा के प्रति बढ़ावा एवं अन्य लघु उद्योग के माध्यम से अपने पैर पर खड़े होने हेतु प्रेरित किया। लगभग 13 स्वयं सहायता समूह का गठन किया। प्रियंका वर्मा जैसे अनेक महिलाएं उनका अनुकरण कर आगे बढ़ रही है।
बूढ़ों के प्रति सामाजिक रवैए के आभास ने उन्हें बेचैन कर दिया अतः वृद्धों को सामाजिक सुरक्षा मिले, उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य लाभ हेतु बार बार मुखिया, सचिव अथवा प्रखंड का चक्कर नहीं लगाना पड़े, उन्हे एकाकीपन का एहसास न हो इसके लिए उन्होंने 2018 में “वृद्ध कल्याण समूह केन्द्र” का गठन किया जो आज प्रखंड से जिलाभर के पदाधिकारियो के लिए भी कौतूहल का विषय है।आज इसके 50 से अधिक सदस्य हैं।मेहता जी का बचपन से अबतक अभाव में ही बीता है। वे स्वयं एक छोटे किसान हैं छोटे छोटे सरकारी योजनाएं जैसे सर्वशिक्षा अभियान, पंचायती राज प्रशिक्षण, पल्स पोलियों अथवा स्वच्छतादूत जैसे कार्यों को कर उससे प्राप्त आय का कुछ अंश समाजसेवा में लगा देते हैं।
सदानंद मेहता जी द्वारा अनगिनत ऐसे निस्वार्थ सामाजिक कार्य किए गए हैं जो समाज के लिए अनुकरणीय है। इसी हेतु मार्च 2022 में अररिया सांसद द्वारा कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।यदि फारबिसगंज का हर पंचायत में इनके जैसा समाजसेवी हो तो फारबिसगंज उन्नति के नए आयाम स्थापित कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *