15 ठिकानों पर ईडी की 15 घंटे की रेड, 5.32 करोड़ रुपए कैश बरामद
रांचीः ईडी ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे से सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र सहित उनके करीबियों के 15 ठिकानों पर रेड किया था,यह छापेमारी 15 घंटे तक चली। इस छापेमारी के दौरान 5.32 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए। पत्थर कारोबारी हीरा भगत के यहां से करीब सवा तीन करोड़ नकदी मिले। हालांकि ईडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। छापेमारी के दौरान इडी को निवेश व खनन से जुड़े कई कागजात भी हाथ लगे हैं। बताते चलें कि कुछ दिनों पहले सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा था कि वे ईडी की जांच से डरने वाले नहीं हैं। वो तैयार बैठे हैं और उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईडी अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे। यह भी कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।

