रांची जमीन घोटाले में पूर्व डीसी छवि रंजन से पिछले दस घंटे से ईडी कर रही पूछताछ…
रांची: जमीन घोटाले में पिछले दस घंटे से ईडी कार्यालय में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से पूछताछ हो रही है। पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है की सेना की जमीन अवैध रजिस्ट्री मामले में ईडी छवि रंजन से पूछताछ कर रही है। इससे पहले24अप्रैल को भी ईडी उनके पूछताछ कर चुकी है। वहीं इस मामले में ईडी ने मोरहाबादी मैदान स्थित ठिकेदार विपिन सिंह के आवास पर छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान उनका मकान सील किया गया है।
जानकारों की मानें तो पूछताछ में ईडी को कई अहम जानकारी मिली है। इसमें छवि रंजन की मिलीभगत से यह सब खेला हुआ है। इस मामले में कई अधिकारी और राजनेताओं की संलिप्तता को इंकार नहीं किया जा सकता है।

