अभियंता प्रमुख वीरेंद्र राम के घर से ईडी को मिला है एक पेन ड्राइव,ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के हो सकते हैं सबूत

रांची : ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की छापेमारी जारी है। यह छापेमारी मंगलवार सुबह पांच बजे से शुरू हुआ है और बुधवार को भी जारी है। वीरेंद्र राम फिलहाल ईडी की हिरासत में है। पूछताछ में ईडी के सामने वीरेंद्र राम ने कई बड़ी हस्तियों के साथ अपने सम्बंधों का भी खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम के पास से एक पेन ड्राइव मिली है। जिसमें काफी डेटा रखा गया है। पेन ड्राइव में ठेकेदारों से पैसे लेने और कई नेताओं को पैसे पहुंचाने के सबूत हो सकता है।
बता दें कि कल प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ग्रामीण विकास विभाग के इंजीनियर वीरेंद्र राम के रांची, जमशेदपुर सहित 24 ठिकानों में छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी के दौरान ईडी को उनके घर से डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवरात मिले थे। जिसके बाद ईडी ने इंजीनियर वीरेंद्र राम को पूछताछ के लिए हिरासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *