एसआरसी में हुआ भव्य पासिंग आउट परेड, 105 नव प्रशिक्षित जवानों ने अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली

रामगढ़l छावनी अंतर्गत सिक्ख रेजिमेंटल सेंटर के
हरबक्श ड्रिल स्क्वायर में गुरुवार को कसम परेड समारोह का आयोजन हुआ। परेड में सिख रेजिमेंटल सेंटर 100 कोर्स के 105 नव प्रशिक्षित जवान
शामिल हुए। नौ माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद जवानों ने अवल दर्जे का प्रदर्शन किए।
राष्ट्रीय ध्वज तथा पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को साक्षी मानकर जवानों ने देश सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली।
-रिक्रूट गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में नव प्रशिक्षित जवानों नें रेजिमेंटल बैंड की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुये शानदार परेड का प्रदर्शन किया। सेंटर के दंडपाल मेजर प्रतीक लाकरा ने जवानो को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि कर्नल कुमार रण विजय, सेना मेडल, कार्यवाहक समादेशक सिख रेजिमेंटल सेंटर ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किये और परेड की सलामी ली। कार्यवाहक समादेशक ने प्रशिक्षित जवानों का हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि आज से आप सभी भारतीय सेना का अभिन्न अंग बन गये है। जिस पर प्रत्येक भारतीय को गर्व है। आप सभी भारतीय सेना की वीरता की परम्परा के उच्चतम स्तर को कायम रखेंगे । इस मौके पर नौ माह के सैन्य प्रशिक्षण के दौरान अव्वल दर्जे का प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट गुलविंदर सिंह को बेस्ट फायरर, रिक्रूट विजयपाल सिंह, बेस्ट इन फिजिकल, बेस्ट इन बेअनेट फाइटिंग और ओवरआल सेकेंड बेस्ट, रिक्रूट गुरप्रीत सिंह को बेस्ट इन ड्रिल, बेस्ट इन अकेडमिक और ओवरआल बेस्ट मेडल से नवाजा गया। तत्पश्चात कार्यवाहक समादेशक ने सभी नव प्रशिक्षित सैनिकों को परेड प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी।उनके शानदार परेड प्रदर्शित करने के लिए बधाई दी ।
पासिंग आउट परेड के उपरांत सिख रेजिमेंट के नव प्रशिक्षित सैनिकों द्वारा कांटीन्युटी ड्रिल का प्रदर्शन भी किया गया । मौके पर रेजिमेंटल के सैन्य अधिकारी, सहित सैन्य परिवार उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *