दुमका विधायक सह सीएम के भाई बसंत सोरेन ने दी तलाक की अर्जी, 14 मार्च को फैमिली अदालत में अर्जी पर होगी बहस
रांचीः दुमका विधायक सह सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन अब अपनी पत्नी हेमलता सोरेन से तालाक लेंगे। बसंत सोरेन ने रांची के फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी है। बसंत सोरेन द्वारा शपथ पत्र दाखिल करने के बाद अदालत ने मूल वाद संख्या 175 /2022 के तहत यह मामला दर्ज कर लिया है। अब तलाक की अर्जी पर बसंत सोरेन 14 मार्च 2022 को अदालत के समक्ष पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। इस पर अदालत में पहले बहस होगी। इसके बाद अदालत तलाक की अर्जी को स्वीकार करेगी। झामुमो विधायक बसंत सोरेन ने फैमिली अदालत को कहा है कि उनकी पत्नी हेमलता सोरेन उनके साथ क्रूर रवैये से पेश आती हैं। इस कारण दोनों का एक साथ रहना अब संभव नहीं है। उन्होंने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए अदालत से तलाक की अर्जी स्वीकार करने की अपील की है।


