डीडीसी ने की विभिन्न विभागों की समीक्षात्मक बैठक
खूंटी: उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिला के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई।
मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा विकास योजनाओं से संबधित प्रतिवेदनों का अवलोकन करने के पश्चात उचित दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

