टपक सिंचाई से बढ़ती पैदावार, ग्रामीण माहिलाएं हो रही हैं लाभान्वित
खूंटी: जिले के कर्रा प्रखण्ड के गोविंदपुर पंचायत के गुस्सा आंबा टोली गांव की रहने वाली फूलमनी होरो प्रकाश आजीविका सखी मंडल जुड़ी हैं।
समूह में जुड़ने से पहले भी दीदी खेती करती थी मगर उनकी आमदनी बहुत नहीं थी। दीदी जैद मौसम में पानी की कमी के कारण खेती नहीं कर पाती थी। इसका प्रभाव उनकी आजीविका पर सीधे तौर पर पड़ रहा था।
समूह बैठक में कृषि सखी ने दीदी को टपक सिंचाई से खेती करने के संबंध में बताया साथ ही इसके लाभ भी बताए।
जेएसएलपीएस के माध्यम से दीदी को टपक सिंचाई मशीन की सुविधा मिली, इससे दीदी ने अब तीनो सीजन में खेती करना शुरू कर दी है।
दीदी, बताती हैं कि पहले मैं परंपरागत तरीके से खेती करती थी, तो मुझे काफी समय खेत में लगता था। मेहनत ज्यादा करनी पड़ती थी,सिंचाई में भी दिक्कत होती थी। उत्पादन भी कम होती थी, अब टपक सिंचाई से खेती करने से मेरी इन सारी परेशानियों से मुझे राहत मिली है। अब मैं कम मेहनत,कम पानी,कम लागत,कम समय मैं अच्छे से खेती करती हूं और अच्छा मुनाफा भी कमाती हूं। जिससे हमारे आजीविका में काफी सुधार हुआ है। इसे देख मेरे गांव की और महिलाएं भी अब टपक से खेती करने के लिए प्रेरित हुई हैं।

