डॉ सोनल जैन को मिला झारखंड के राज्यपाल से डाक्टरेट की उपाधि
हजारीबाग विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में हुए नोवें दीक्षांत समारोह में दिगंबर जैन समाज की प्रतिभावान बेटी डॉ सोनल जैन को महामहिम राज्यपाल रमेश बेस के द्वारा दिये गए प्रतिभागियों में छात्राऐ में सर्वप्रथम डॉ सोनल जैन को डिग्री प्रदान की गयी। समाज के लिए गौरवशाली क्षण है कि हमारे समाज की पहली बेटी है जिन्हें डॉक्टरेट की उपाधि मिली है। उन्होंने अपने जीवन मे कई संघर्ष एवं विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी डिग्री प्राप्त की जो जैन समाज हजारीबाग के लिए गर्व की बात है।इसके अलावा भी अनेक प्रकार की शैक्षणिक संस्थाओं से भी इन्हें मानद उपाधि प्राप्त हुई है। मिडिया प्रभारी विजय जैन लुहाड़िया ने बताया की शिक्षा के अलावा इनको पेंटिंग, कुकिंग आदि कार्यों में भी विशेष रुचि है। साथ ही डॉ सोनल जैन द्वारा लिखित अनेक आर्टिकल्स देश एवं विदेश के विभिन्न जनरलों में छपे है, इनका शोध का विषय हजारीबाग की महिला उद्यमी की भूमिका अर्थात “रोल ऑफ वीमेन एंटरप्रेन्योर इन सोशल एन्ड इकनोमिक डेवेलपमेंट इन झारखंड स्टेट: केस स्टडी ऑफ हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट” है। समाज के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ सोनल जैन,सुपुत्री निर्मल लता जैन को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इनको बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

