मेडिकल टीम समय पर कैंप में पहुंचे : उपायुक्त

उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को रांची जिला अंतर्गत सभी दिव्यांगों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रांची श्री शत्रुंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीडीपीओ, एमओआईसी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त ने इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के लाभुकों एवं रांची जिला में पंजीकृत दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करते हुए यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया।

‘इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना एवं स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के लाभुकों से प्राप्त करें आवेदन’

बैठक में उपायुक्त ने वैसे दिव्यांग जिन्हें इंदिरा गांधी दिव्यांग पेंशन योजना एवं स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना का लाभ मिल रहा है, उनसे आवदेन प्राप्त करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सेविका-सहायिका ऐसे लाभुकों से दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं आधार के साथ नये आवेदन पत्र में आवेदन लें ताकि उनका यूडीआईडी बनाया जा सकें।

वोटर लिस्ट से दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हित करने का निदेश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने वोटर लिस्ट से दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने का निदेश दिया, ताकि उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर यूडीआईडी बनाया जा सके। उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि ऐसे दिव्यांगों के दस्तावेजों को सत्यापित करते हुए उन्हें पास के कैंप में लायें ताकि उनका जल्द से जल्द दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर यूडीआईडी बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

सिविल सर्जन को आवेदनों का निष्पादन यथाशीघ्र करने का निदेश

बैठक के दौरान सिविल सर्जन कार्यालय में प्रेषित आवेदनों के सत्यापन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सत्यापित आवेदनों की रिपोर्ट जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को करने को कहा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन, रांची को कुल प्राप्त आवेदनों का सत्यापन यथाशीघ्र करने का निदेश दिया।

मेडिकल टीम समय पर कैंप में पहुंचे- उपायुक्त

बैठक मंे उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील बनें। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए आयोजित कैंप में मेडिकल टीम ससमय पहुंचे। उपायुक्त ने इस संबंध में सिविल सर्जन को आवश्कय दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कैंप के लिए बनायी गयी टीम की रिपोर्टिंग के जिला कंट्रोल रुम बनाने का निदेश दिया जो सुबह नौ बजे से हर तीन घंटे में रिपोर्ट देगी।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु कक्षा एक से कक्षा 12 में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाये जाने को लेकर उपायुक्त ने एक दिन पहले दस्तावेज सत्यापित कर भौतिक सत्पायन के लिए कल्स्टर में बुलाने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा कि जिन बच्चों का दिव्यांग का प्रमाण पत्र बनाया जाना है। उनकी स्वावलंबन पोर्टल पर इंट्री सुनिश्चित करें। उन्होंने इसके लिए संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और सीडीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने हेतु ऑफलाइन आवेदन प्राप्त करने के कार्य में संबंधित क्षेत्र की सीडीपीओ अग्रणी भूमिका निभाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *