पंचायत समिति की बैठक में अबुआ के आवंटन पर हुई चर्चा,जरूरतमंद लाभुकों को ही देने पर फैसला

खूंटी:मुरहू प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया और उप प्रमुख अरुण कुमार साबू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड के नए अंचल अधिकारी का और नए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का परिचय के साथ उनका स्वागत किया गया। पिछली बैठक में हुई चर्चा पर समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत प्रत्येक कार्यालय के अनुसार आए हुए पदाधिकारी से पंचायत समिति सदस्यों ने जानकारी लिया। साथ ही कुछ सुझाव भी दिए इस बैठक में मुख्य रूप से अबुआ आवास को लेकर हमारे आमंत्रित सदस्य इंडीपीढ़ी पंचायत और गनालाया पंचायत के मुखिया और मुरहू की मुखिया ने आवास आवंटन को लेकर संशय और समस्या बताई को बताया। अबुआ आवास को लेकर मुखिया सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने कहा विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो भी अपने सवाल में अबुआ आवास को लेकर गंभीर हुए सभी लोगों ने प्रमुख से कहा कि लोगों को आने वाली राशि अबुआ आवास का अग्रिम भुगतान जो किया जा रहा है। उसमें मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधि के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर नहीं किया जा रहा है। मुखिया ने आरोप लगाया कि ऐसे कई लोग के खाते में पैसा आ गया है, जिनको पूर्व में प्रधानमंत्री आवास अथवा अंबेडकर आवास आवंटित हुआ था। वैसे लोगों के खाते में पैसा जाना और जो जरूरतमंद लाभुक है उनके खाते में पैसा नहीं गया, उनका लिस्ट में नाम भी नहीं रहा। इस पर सभी मुखिया ने आपत्ति जताई। साथ ही कि जब सर्वे हुआ था उसे समय प्राथमिकता के आधार पर सर्वे कराया गया। बावजूद इसके उपयुक्त को ज्ञापन भी दिया गया कि अब वह आवास में मिलने वाले लाभों की प्राथमिक सूची में जरूरतमंद लोगों को प्रथम सूची में रखा जाए। परंतु विभाग विभागीय अधिसूचना के आधार पर अब ऐसे लोगों को आवास का प्राथमिक की सूची में डालते हुए आवास का पैसा उनके खातों में भेजा गया। जिससे जनता के बीच में विरोध भी है और जनता इस पर सवाल भी उठा रही है। ऐसे लोगों को आवास देना जिनको पूर्व में प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है,यह सवाल खड़ा करता है।बैठक की समाप्ति की घोषणा और धन्यवाद आए हुए पंचायत समिति सदस्य रोशन लाल गंजू ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *