जिले में डेंगू की स्थिति काबू में: डॉ. मोहन पासवान
साहिबगंज:- जिले में डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण व काबू में है उक्त बातों की जानकारी जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम पदाधिकारी सह सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. मोहन पासवान ने दी। वही डॉ. पासवान ने कहा कि लगभग 15 से 20 दिन पूर्व तक जिले में डेंगू की स्थिति काफी भयावह थी परंतु डॉक्टरों की टीम, एमपीडब्ल्यू, आंगनबाड़ी सेविका व एएनएम आदि के प्रयास से अब साहिबगंज जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है।
उधर डॉ. ने बताया कि बीते 24 घंटे में 64 सैंपल कलेक्ट किए गए है जिसमें केवल 12 मरीजों में ही डेंगू के लक्षण देखने को मिले। आगे उन्होंने बताया कि पूर्व में कोविड जैसी महामारी के शिकार हो चुके हैं या जिन्होंने कोविड का टीकाकरण पूरी तरह करवा लिया है ऐसे व्यक्ति में डेंगू के लक्षण नहीं पाए जा सकते हैं। वही डॉ. मोहन पासवान ने विशेष बातचीत में कहा कि डेंगू की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रारंभिक चरण से ही कमर कर चुकी थी। वही उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन और उपायुक्त के दिशा निर्देशन में विशेष रूप से प्रभावित प्रखंड उधवा में सघन कैंप लगाकर जांच और इलाज प्रारंभ किया गया। इसी का परिणाम है कि आज जहां झारखंड में डेंगू की स्थिति भयावह होती जा रही है वही जिले में डेंगू से मुक्ति की कगार पर आ रहा है।