डीएम ने दिया सख्त निर्देश,चुनाव कार्य में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

अनूप कुमार सिंह
पटना। लोकसभा चुनाव में लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मियों की अब खैर नहीं।जिला प्रशासन ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है।पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा एक लिपिक व एक राजस्व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना डीएम ने दो कर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है।जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई से पटना जिले में पूरी तरह से हरकंप मच गया है।गौरतलब हो कि पटना जिले के
पुनपुन के राजस्व कर्मचारी रणधीर कुमार सिंह को चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उनके विरूद्ध सरकारी कार्यों में लापरवाही, कर्तव्यहीनता, स्वेच्छाचारिता एवं जन-कार्यों के प्रति असंवेदनशीलता का आरोप था। जिलाधिकारी पटना द्वारा रणधीर कुमार सिंह को इन आरोपों के कारण निलंबित करते हुए निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुमंडल कार्यालय, मसौढ़ी निर्धारित किया गया है। वहीं पटना जिले के
अंचल कार्यालय, पुनपुन में पदस्थापित लिपिक शशिलेन्द्र कुमार के विरूद्ध सरकारी कार्यों में लापरवाही के कारण दंड अध्यारोपित किया गया है। उनका दो वेतन वृद्धि संचयात्मक प्रभाव से रोका गया है।पटना डीएम ने जिले के सभी अफसरों व कर्मियों को यह सख्त निर्देश दिया है कि आगे लोकसभा चुनाव कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में कार्यों में कोताही बरतने वाले अफसरों और कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *