डीएम ने अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़े को दी प्रोत्साहन राशि
गणादेश बथनाहा :
बिहार सरकार की आरंभ से ही जाति भेद भाव मिटाने की कोशिश रही है। जाति भेद भाव को मिटाकर अंतर्जातीय विवाह करने वाले जोड़े को सरकार के योजना के तहत निर्धारित योजना राशि देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाता है। प्रोत्साहन राशि देने का उद्देश्य अन्य लोगों को भी अंतर्जातीय विवाह कर सामाजिक कुरीति मिटाने हेतु जागरुक एवं प्रोत्साहित करना है। इसी योजना के अंर्तगत आज जिलाधिकारी अररिया ने कुर्साकांटा प्रखंड की रहनी वाली काजल कुमारी को एक लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट चेक देकर प्रोत्साहित किया। काजल कुमारी इस राशी का उपयोग तीन वर्ष बाद कर सकेगी। काजल कुमारी और उसके पति रुपेश कुमार ने जाति बंधनों को तोड़कर एक दूसरे से विवाह किया था। इससे पहले भी इसी माह के प्रथम सप्ताह में अररिया जिला के विभिन्न प्रखंडों के अंतर्जातीय विवाह करने वाले छह जोड़ों को प्रोत्साहित करने की घोषणा जिला कार्यालय द्वारा किया गया था।

