मध्य विद्यालय समौल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गणादेश सिमराहा
फारबिसगंज प्रखंड अन्तर्गत तिरसकुंड पंचायत के मध्य सह माध्यमिक विद्यालय समौल में शनिवार को विद्यालय परिवार द्वारा भव्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगे कपड़े पहन कर नाटक, डांस, गीत, संगीत प्रस्तुत किए। कक्षा आठ की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत बाल विवाह पर आधारित नाटक पर चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी, प्रिया कुमारी और आरूषी कुमारी ने खूब शबासी बटोरी तो वहीं कक्षा चार की लड़कियां राजमनी, सीमा, मनीषा, शबनम ने नशामुक्ति पर बेहतरीन नाटक पेश किया। नन्हें मुन्ने कलाकारों द्वारा कारगिल युद्ध की झलकी भी दिखाई गई। दुल्हन, सास, पिता, पुत्र, पुलिस, शराबी, नेता, सैनिक इत्यादि के भेषभूसा में बच्चे अभिभूत थे। कार्यक्रम के आयोजक एव विद्यालय के शिक्षक नवीन ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय और समाज की सुंदर रचना में सहयोग मिलता है तो दूसरी तरफ बच्चों के कौशल विकास में वृद्धि होती है। बच्चों को हजारों लोगों की उपस्तिथि में मंच पर अपनी गतिविधि प्रकट करने का साहस प्राप्त होता है। इस अवसर पर शिक्षक तहसीन आलम, राकेश कुमार, सुशील कुमार, आशीष कुमार मैडम जुली, सिंधु, कंचन, पूनम सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *