झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का हुआ आयोजन
“समझदार” और “जिम्मेदार” समाज के लिए प्रत्येक बच्चे का अपना पढ़ाई पूरी करना जरूरी
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य व जरूरतमंद लोगों को दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए
-उपायुक्त माधवी मिश्रा।
रामगढ़ – झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत बृहस्पतिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन में जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद हुसैन, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती कुमारी नीलम, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री संजीत कुमार व अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का पुष्प देकर स्वागत किया गया जिसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया |
सम्मेलन के दौरान उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है इसी कड़ी में आज यहां झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को सुधारने में आपकी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं आपके द्वारा किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आपको जानकारी देना है।
उपायुक्त ने कहा कि आप सभी जनप्रतिनिधि विभिन्न माध्यमों से अपना योगदान देते हुए शिक्षा के स्तर को सुधारने में एक बड़ी कड़ी साबित हो सकते हैं, ग्रामीण क्षेत्रों से कई बार ऐसी सूचनाएं सामने आती है कि विद्यालय की मूलभूत संरचना ठीक नहीं है रामगढ़ जिला एक खनिज प्रधान जिला है जहां की अगर सही प्रक्रिया का पालन किया जाए तो खनिज निधि के माध्यम से विकास के कई कार्य किए जा सकते हैं। आप सभी से अपील है कि आप नियमित रूप से अपने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक करें एवं विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन हेतु जो भी कदम उठाए जाने हैं उसके लिए कार्य करें।अगर आपको लगता है कि किसी योजना से आपके क्षेत्र में ग्रामीणों व विद्यार्थियों को फायदा हो सकता है तो आप उसके लिए ग्राम सभा आयोजित कर ग्राम सभा के पास कराते हुए उसे प्रखंड विकास पदाधिकारी तक पहुंचाने का प्रयास करें ताकि जिला स्तर से जिला प्रशासन उस पर कार्यवाई कर सके उपायुक्त ने कहा कि सिर्फ विद्यालय ही नहीं आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थल भी हैं जिनके माध्यम से आप गांव का विकास कर सकते हैं आप सभी को आज इस सम्मेलन में विभिन्न जानकारियों से संबंधित पुस्तिका उपलब्ध कराई गई है आप उसे पढ़ें एवं अगर आपको किसी प्रकार की दुविधा है तो उसके लिए संबंधित पदाधिकारी के साथ संपर्क करें।
उपायुक्त ने कहा कि एक समझदार और जिम्मेदार समाज के निर्माण के लिए यह बहुत जरूरी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे, केवल स्कूल जाना ही नहीं बल्कि पढ़ाई पूरी करना भी जरूरी है। आज हम देखते हैं कि कई क्षेत्रों में महिलाएं देश का नाम रोशन कर रही हैं इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों से आज भी यह खबर सामने आती है कि अभिभावक अपनी बच्चियों को सातवीं व आठवीं कक्षा के बाद स्कूल नहीं भेजते हैं आप सभी उन्हें इसकी जानकारी दें कि अगर वे अपनी बच्ची को विद्यालय नहीं भेजेंगे तो वह अपने जीवन में कभी भी सफल नहीं हो पाएगी। मौके पर उपायुक्त ने स्कूल ड्रॉपआउट कम करने व रिटेंशन रेट बढ़ाने को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में भी सभी को जानकारी दी।
मुख्य सम्मेलन के दौरान उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है इसी कड़ी में 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक बुजुर्ग जो कि आयकर नहीं देते हैं अथवा सरकारी सेवा में नहीं रहे हैं पेंशन के हकदार हैं। आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक कर प्रत्येक योग्य बुजुर्ग को पेंशन उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि कई बार हम देखते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों में भी महिलाओं को उनके पतियों के द्वारा छोड़ दिया जाता है ऐसी महिलाओं को भी पेंशन देने के लिए सरकार निराश्रित महिला पेंशन योजना चला रही है। अगर हर व्यक्ति जागरूक होगा तो वह सरकार की कई योजनाओं का लाभ ले सकता है जिसमें आप सभी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है मौके पर उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों कार्य कर रहे राशन डीलरों द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित इससे प्रखंड स्तर पर मार्केटिंग पदाधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया वहीं वैसे राशन कार्ड धारी जो अयोग्य होने के बावजूद राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं को स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर करने के प्रति भी जागरूक करने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि अगर अयोग्य राशन कार्ड धारी स्वेच्छा से राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे तो जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सम्मेलन के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपना पूरा योगदान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में देने की अपील करते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों व दायित्व के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती मोनीदीपा बनर्जी के द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सम्मेलन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को नई शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न प्रावधानों, नई शिक्षा नीति को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण कार्यों, जनप्रतिनिधियों की नई शिक्षा नीति में सहभागिता, विद्यालय विकास योजना के निर्माण में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उनकी दुविधाओं को दूर किया।
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती कुमारी नीलम के द्वारा उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों का अपना कीमती समय निकालकर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वागत किया गया वहीं उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, ड्रॉपआउट कम करने आदि के संबंध में सभी से अपना योगदान देने की अपील की।
जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ के जिला समन्वयक डॉ विपुल सुमन एवं यूनिसेफ के सहयोगी संस्था से श्री निर्भय कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों को 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी दी वहीं उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्रोतों की सफाई, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, विद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने सहित अन्य कार्यों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रामगढ़ की छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्री कृष्णा सिंह एवं मंच का संचालन शिक्षक श्री संजय राय ने किया।

