जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक

जामताड़ा : उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई.
बैठक में उपायुक्त द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री फसल राहत योजना, ऋण माफी, पंपसेट वितरण योजना सहित कृषि विभाग के द्वारा संचालित अन्य कृषि संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में उन्होंने बैंको में लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक को लंबित आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु बैंकों से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में बताया गया कि उड़द का 21 क्विंटल बीज आया हुआ है जिस पर उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द वितरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लिया कि वर्तमान समय में कितना वर्षा हुआ है एवं कौन-कौन सी फसलें लगायी गई है .इस पर विमर्श किया गया, साथ ही सिंचाई आदि की व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया।

उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को रबी फसल हेतु आवश्यक तैयारियां करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। वहीं इस मौके पर पशुपालन एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त अनुलसन लकड़ा, जिला कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार मंडल, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपांकर शीट, एलडीएम आर के बैठा, उद्यान पदाधिकारी समसुद्दीन अंसारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *