रेडक्रॉस के माध्यम से अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच सामग्री का वितरण
गणादेश ब्यूरो
बेतिया: जिला रेड क्रॉस द्वारा शुक्रवार को अगलगी से पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री के रुप में तिरपाल, बर्तन सेट, हाईजीन कीट, शॉल, बाल्टी, मच्छरदानी आदि का वितरण किया गया। सचिव डॉ. जगमोहन कुमार व पेट्रन मेम्बर अमर यादव ने कहा कि अभी के सीजन में अगलगी की घटनाएँ अधिक होती हैं। सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करें। स्वयं सावधान रहें, जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। मौके पर प्रबंध समिति सदस्य सैयद शकील अहमद, आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, दिलीप कुमार, रेड क्रॉस यूथ क्लब के इमरान कुरैशी, कर्मी महेन्द्र चौधरी ने कहा कि पीड़ितों की सेवा रेड क्रॉस का लक्ष्य है। लाभार्थी परिवार के सदस्यों ने रेड क्रॉस के प्रति आभार व्यक्त किया।