सरायकेला जिला कांग्रेस की बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर चर्चा

चाईबासा: सरायकेला जिला कांग्रेस की एक अति आवश्यक बैठक लोकसभा चुनाव में सिंहभूम सीट पर कांग्रेस पार्टी की दावेदारी व गठबंधन पर रोल पर गहन विचार किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, व जगदीश नारायण चौबे, दिवाकर झा, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार,व कालीपद सोरेन उपस्थित थे। बैठक को सभी कांग्रेस जनों ने एक सुर में कहा सिंहभूम सीट कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही हैं। जहाँ से बागुन सुम्बुरुई 5बार कांग्रेस के सांसद रहें हैं और 5बार विधायक भी रहे।इस लिये सिंहभूम सीट कांग्रेस आलाकमान हर हाल में काँग्रेस के लिए रखें और उम्मीदवार दे। बैठक को स्व० बागुन सुम्बुरुई के पुत्र बिमल सुम्बुरुई उर्फ हिटलर ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में हिटलर सुम्बुरुई ने कहा, आरएसएस ने विगत बार2019 में मधु कोड़ा और गीता कोड़ा को कांग्रेस में प्रवेश दिला कर मेरा टिकट कटवा दिया. उसी दिन कांग्रेस तो सीट जीत गई, पर कांग्रेसी हार गए. क्योंकि कोड़ा दम्पति ने चुन चुन सकेंगे कांग्रेसियों को पार्टी से दरकिनार कर दिया। हर महत्वपूर्ण पदों पर अपने चमचों को पदस्थापित कर वर्षो के कांग्रेस संगठन को नेस्तनाबूद करने का कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. पर उनके कांग्रेस पार्टी छोड़ कर भाजपा जाने से पुराने कांग्रेसजनों के बीच खुशी की लहर हैं। हिटलर ने आगे कहा गठबंधन धर्म कहता है JMM सिंहभूम लोकसभा सीट काँग्रेस के लिए छोड़े, क्यूँकि स्व०बागुन सुम्बुरुई ने इस सीट पर5बार काँग्रेस पार्टी का परचम लहराया हैं। यहाँ के मतदाताओं की पहली पसंद काँग्रेस हैं। 5सीट पर mla अगर JMM के हैं, तो उस में कांग्रेस संगठन व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी योगदान है। श्री हिटलर सुम्बुरुई ने आगे कहा मधु कोड़ा व गीता कोड़ा जनता के नहीं बिनोद सिन्हा ,संजय चौधरी और मनोज पुनुमिया के नेता हैं। मधु कोड़ा ने बिनोद सिन्हा के साथ मिल कर कोल्हान में आदिवासियों को फ्री में ट्रैक्टर लोन दिलाने के नाम पर बहुत बड़ा घोटाले को अंजाम दिया था. जिसके कारण कई आदिवासी समुदाय के लोग अपने मेहनत के रुपये पैसे से हाथ धो बैठें थे। बैंक लोन के लिए बैंक के पदाधिकारियों से मिल कर cnt एक्ट की जमीनों को भी बैंक में बंधक दिखाया, जब की आदिवासी जमीन जो cnt एक्ट के तहत आती हैं और बंधक करने के नियम नहीं है। ट्रैक्टर लोन घोटाला मामले में कोर्ट तक में मधु कोड़ा व बिनोद सिन्हा ने बैंक मैनेजर इत्यादि का बेल क्लर्क बना कर लिया. आज भी मामले में तहकीकात होगी तो खुलासे से पता चल सकेगा किन किन आदिवासी समुदाय के लोगों को कोड़ा जी ने बिनोद सिन्हा के साथ मिल कर उनकी गाढ़ी कमाई लूट ली थी। कांग्रेस ने कोड़ा को मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी को सांसद बनाया पर सिंहभूम के लोगों के साथ गद्दारी कर भाजपा में शामिल हो गए. ऐसे धोखेबाज नेताओं की मिट्टी जनता पलीद करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *