जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से होने वाले विभिन्न बीमारियों के उन्मूलन पर चर्चा
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान जलवायु में परिवर्तन के कारण मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों के संबंध में चर्चा की गई।
कार्यक्रम के तहत सामान्य जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्य पेशेवरों और समुदायों की क्षमता निर्माण, प्रारंभिक चेतावनी प्रणालियों के कार्यान्वयन, जलवायु-संवेदनशील रोगों की निगरानी और उपायों आदि पर ध्यान केंद्रित करने वाली विभिन्न गतिविधियों की जाती हैं।
बैठक में जल वायु परिवर्तन का दुष्प्रभाव व इसके उन्मूलन के लिए विभिन्न गतिविधियों के क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। इसमें विभिन्न विभागों की सहभागिता और आपसी समन्वय से कार्य करने पर चर्चा करते हुए जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव के कारण होने वाले विभिन्न बीमारियों के उन्मूलन के बारे में भी चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में कृषि उत्पाद पर जलवायु परिवर्तन, शहरी क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन, पानी की कमी, साफ सफाई पर ध्यान समेत अन्य विषय पर भी चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

