मुरहू प्रखंड कार्यालय में हुई बैठक,प्रखंड क्षेत्र में ब्लड डोनेट कैंप चलाने सहित विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
खूंटी: मुरहू प्रखण्ड सभागार में शनिवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में
प्रमुख एलिस ओड़िया, उप प्रमुख अरुण साबू की उपस्थिति हुई ।
विशेष बैठक में बीडीओ ने बताया कि आज की बैठक आहूत करने का उद्देश्य जिले में ब्लड डोनेट के लिए लोगों को जागरूक कारण और खून की कमी को पूरा करना ही। लोगों से आग्रह किया जाएगा कि आप रक्त का दान करे, लोगो को रक्त दान हेतु आग्रह करेंगे। सभी पंचायत सचिव को अपने अपने पंचायत से लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उनकी स्वास्थ्य की जांच करवाएं । बैठक में उप प्रमुख ने कहा कि खून की कमी होना महिलाओं के लिए अभिशाप है. जबकि खूंटी जिले में लगभग 57 महिला ऐसी हैं जिन्हें हर समय खून की जरूरत होती है उसके साथ जिले मे कुपोषण की संख्या भी महिलाओं में खून की कमी को दर्शाता है ।
डॉक्टर आशुतोष तिग्गा ने जानकारी दिया कि रक्त दान शिवर में उनके द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी ।
प्रखंडकर्मियों से कहा गया कि जे एस एल पी एस की महिलाओं और अधिकारी के साथ लगभग 80 90 लोग रहेंगे। शिक्षा विभाग से कहा गया सभी शिक्षक शिक्षाओं का स्वास्थ्य जांच सहित रक्त दान में भाग लेंगे। लगभग 200 लोगो की उपस्थिति होगी । प्रदान संस्था से लगभग 50 लोग के आने की उम्मीद है ।
सभी पंचायत से समिति के सभी लोग आएंगे।
बैठक में अधिक से अधिक लोगो को आमंत्रित करने का आधार बनाया गया है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उप प्रमुख ने सभी से आग्रह किया

