एडीआर की रिर्पोट में खुलासाः बिहार विधान परिषद के चार एमएलसी अरबपति

भाजपा के सात सदस्यों की संपत्ति 50 करोड़
राजद के छह सदस्यों की संपत्ति 23 करोड़ रुपये से अधिक
जदयू के सदस्यों के 27 करोड़, नव निर्वाचित सभी विधान पार्षदों की औसतन संपत्ति 75.63 करोड़ रुपये

पटना ः बिहार इलेक्शन वाच और एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने बिहार के नव निर्वाचित विधान पार्षदों के घोषित शपथ पत्रों का विश्लेषण रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया है। रिर्पोट के अनुसार चार निर्दलीय विधान पार्षद अरबपति हैं। विधान पार्षदों की औसतन संपत्ति 283 करोड़ रुपये हैं। भाजपा के सात सदस्यों की संपत्ति 50 करोड़, राजद के छह सदस्यों की संपत्ति 23 करोड़ रुपये से अधिक, जदयू के सदस्यों के 27 करोड़ रुपये है, जबकि नव निर्वाचित सभी विधान पार्षदों की औसतन संपत्ति 75.63 करोड़ रुपये है।
24 में 15 विधान परिषद सदस्यों के ऊपर आपराधिक मामले हैं, जबकि 11 पर विधान परिषद सदस्यों ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, रिश्वतखोरी से संबंधित अपराध के मामले शामिल हैं। एक विधान परिषद सदस्य ने अपने ऊपर हत्या संबंधित मामला भी घोषित किया है। वहीं, हत्या के प्रयास संबंधित मामले को चार विधान पार्षदों ने घोषित किया है। भाजपा के सात में से चार, राजद के छह में से पांच, जदयू के पांच में तीन विधान पार्षदों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *