गिना रहे थे मोदी सरकार के आठ वर्ष की उपलब्धि, ग्रामीणों वे बीजेपी विधायक को बना लिया बंधक

भागलपुर। भागलपुर के बिहपुर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। जब वहां के विधायक कुमार शैलेंद्र को एक सभा में मोदी सरकार के आठ साल की उपलब्धि गिना रहे थे, तब ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया। विधायक को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हुआ यूं कि सभा के दौरान ग्रामीणों ने बाढ़ की समस्‍या का मुद्दा उठा दिया। विस्‍थपितों को हो रही परेशानी के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान कुछ ग्रामीण गुस्‍से में आ गए और विधायक को बंधक बना लिया गया। जानकारी के अनुसार, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र को ग्रामीणों ने कटाव निरोधी कार्य की मांग को लेकर बंधक बना लिया। गांव में तनावपूर्ण की स्थिति बन गई। मौके पर पुलिस बल के जवान भी पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक गांव में कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं हो जाता, तब तक विधायक को गांव से बाहर जाने नहीं दिया जाएगा। विधायक का मोबाइल भी छीन लिया गया। विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने फेसबुक पर भी इस घटना की जानकारी फोटो के साथ फोस्‍ट की है। ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है। कई स्‍कूलों का भवन जर्जर है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड़ढे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इलाके में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा, बिजली, सड़क की व्‍यवस्‍था बढि़या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *