जमीन पर कब्जा करने के मामले में धनबाद एसएसपी को हाईकोर्ट ने किया तलब
रांची। झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन पर कब्जा करने के मामले पर धनबाद के एसएसपी को तलब किया है। इस मामले को लेकर जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 21 जुलाई को धनबाद एसएसपी को कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। अदालत ने एसएसपी से पूछा है कि जमीन पर कब्जे को लेकर दर्ज मामले में जांच की क्या स्थिति है। जबकि इस मामले में पूर्व में अदालत ने जांच जल्द पूरा करने का निर्देश दिया था। उक्त आदेश का पालन नहीं होने पर प्रार्थी दिलीप कुमार अग्रवाल ने हाई कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है। बताते चलें कि दिलीप कुमार अग्रवाल की ग्राम सबलपुर में 16 कट्ठा जमीन थी। जिसकी चारदीवारी भी कराई थी। लेकिन सहयोगी प्रोपर्टी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक भुवनेश्वर यादव ने चारदीवारी तोड़कर उसपर कब्जा कर लिया। इसमें धनबाद के सीओ प्रशांत कुमार लायक की भी संलिप्तता बताई गई है। इसको लेकर सरायढेला थाना में 15 जनवरी 2020 को दर्ज किया गया था।