सावन माह की अंतिम सोमवारी पर आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
खूंटी: सावन महीने की अंतिम सोमवारी को आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पडी। शिवालय का पट खुलते ही धाम परिसर हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयघोष से गुंज उठा। प्रबंधन समिति,आम्रेश्वर धाम के सौजन्य के अनुसार आज लगभग 1,25,000 श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया।
300 श्रद्धालुओं द्वारा शीघ्र दर्शनम् के तहत भोले शंकर का जलाभिषेक किया।
जलाभिषेक के लिए धाम परिसर में देर रात से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लंबी कतार लग गई थी, जो मंदिर का पट खुलने की प्रतिक्षा में खड़े थे। अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही आम्रेश्वर धाम परसिर बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से गुंजयमान हो उठा।
आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए मुख्य पथ सहित संपर्क मार्गों से होकर श्रद्धालुओं का जत्था़ पैदल एवं वाहनों में सवार होकर बनई नदी के तट पर पहुंचा। नदी का जल लेकर श्रद्धालु लगभग चार किलो मीटर पैदल आम्रेश्वर धाम पहुंचे और भोले शंकर का जलार्पण किया। साथ ही धाम परिसर के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
बनई नदी से लेकर धाम परिसर व इसके आसपास विद्युत विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति एवं लाईट की व्यवस्था गई है।
धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस सक्रिय रही। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं महिला-पुरुष पुलिस बल के जवान अपनी ड्यूटी पर मुश्तैद देखे गये। शिवभक्तों की भीड़ के मद्देनजर एनसीसी कैडेट भी शांति पूर्ण जलाभिषेक कराने हेतु सक्रिय देखे गये। प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं वोलेंटियर जलाभिषेक के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तत्परता से अपने कार्य में लगे थे। धाम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे से हर छोटी- बड़ी घटना पर नजर रखी जा रही थी।
चिकित्सकीय सुविधा के निमित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर,अंगरावाडी को क्रियाशील है। साथ ही धाम परिसर में अलग से एक चिकित्सा कैंप संचालित है।
स्थापित पुलिस सहायता केन्द्र एवं खोया- पाया केंद्र के माध्यम से बिछुडे परिजन,मित्र एवं खो गये सामानों को प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त कर रहे है। धाम परिसर में साफ-सफाई ,पेयजल, स्नागार, शौचालय सहित अन्य सुविधाएं व्यवस्थित हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खूंटी द्वारा आम्रेश्वर धाम परिसर में आयोजित सूचना सहायता केन्द्र सह प्रदर्शनी शिविर में पेम्पलेट का वितरण कर सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं एवं जिले के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है। संचालित एलईडी वैन के माध्यम से भी जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ विविध पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर सरकारी योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया और लोगों से संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की गयी।