भाजपा और कांग्रेस से आदिवासियों का विकास संभव नहीं : बसंत लोंगा
खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ के तत्वावधान में मुंडा कुंजला में पारम्परिक अगुवों तथा महिला प्रतिनिधियों की बैठक समाजसेवी रतन मुंडा की अध्यक्षता में हुई।बैठक में विशेष रूप से उपस्थित खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी झामुमो के पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक उंगली की ताकत को हम झारखण्डी लोग नहीं समझ पा रहे हैं, इसी एक उंगली से दबाया हुआ बटन हम झारखण्डियों का तकदीर और तस्वीर बदल सकता है। चुनाव के दौरान राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों का खिलौना नहीं बनना है, बल्कि हमें अपने हक अधिकार का खेला करना होगा। यही समय वोट के द्वारा अपने ताकत दिखाने का सही समय है।
झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ कुछ धर्म अगुवे लोग आदिवासियों को भयभीत कर जमीन और जंगल के मालिकाना हक तथा अस्तित्व एवं अस्मिता के सवाल से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं यह आने वाले समय में आदिवासियों तथा मूलवासियों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। इस चुनाव में हमें पार्टी नहीं, माटी के लिए वोट देना है और हम सभी के बीच खूंटी लोकसभा चुनाव में झारखण्ड आन्दोलनकारी पूर्व विधायक बसंत कुमार का को भारी से भारी मतों से विजयी बनाना है।
बैठक को मसीहदास गुड़िया, जोन जुरसन गुड़िया, जीवन हेमरोम, सुबोध पुर्ती, बेनेदिक्त नवरंगी, तिमोथी खलखो, तुनूर मुंडू, सुदर्शन सांगा, आनन्दिनी होरो, पुष्पा तिड़ू एवं फूलमनी पूर्ती आदि ने सम्बोधित किया।

