मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में खूंटी अग्रणी जिला बनेगा : उपायुक्त
खूंटी : जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि आने वाले दिनों में खूंटी मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी जिला बनेगा।


यहां की महिला किसान मशरूम उत्पादन को लेकर प्रशिक्षण भी लिया है। इनका प्रशिक्षण काफी बेहतर रहा है। उपायुक्त शुक्रवार को कर्रा स्थित मनरेगा पार्क में कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण समापन में लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खूंटी में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। कर्रा में किसान पाठशाला खोला गया है। यहां मनरेगा पार्क में सभी तरह की खेती किया जा रहा है। खासकर कई तरह की सब्जियां,स्ट्राबेरी,चीकू,टमाटर सहित कई चीजों की खेती की जा रही है। किसानों को यहां पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तोरपा में किसान पाठशाला के लिए जमीन चिन्हित किया गया है।
किसानों को मशरूम के साथ साथ सभी चीजों की खेती करने का प्रशिक्षत करना है। वहीं डीडीसी नीतीश कुमार सिंह ने भी महिला किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान प्रशिक्षण लेकर घर पर मशरूम का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बने। जिला उद्यान पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कृषि पशुपालन सहकारिता उद्यान निदेशालय द्वारा आयोजित मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण का लाभार्थियों के बीच प्रमाणपत्र वितरण के साथ संपन्न हुआ है। मशरूम उत्पादन से महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। लाभुकों के साथ उन्होंने प्रश्नोत्तर भी किया। जिसका माकूल जवाब प्रतिभागियों के द्वारा दिया गया।
वहीं एपीपी एग्रीगेट के प्रबंधक प्रभाकर कुमार ने कहा कि पांच दिनों का प्रशिक्षण काफी बेहतर रहा और महिलाएं बेहतर तरीके से प्रशिक्षण ली है।
कार्यक्रम में एसडीएम खूंटी,आईटीडीए निर्देशक, उप परियोजना निर्देशक आत्मा अमरेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी विशेष सिकंदर साहू,कृषि पदाधिकारी,एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार,पूनम सांगा,गुड्डी देवी,ज्योति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

